रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में अपराध गोष्ठी आयोजित

इटावा - एसएसपी इटावा द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में अपराध गोष्ठी आयोजित कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान उनके द्वारा जनपद में घटित प्रमुख घटनाओं की समीक्षा की गई तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही लंबित विवेचनाओं एवं वारंटों के निष्पादन,एनबीडब्ल्यू की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी, सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई तथा जनसुनवाई की गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  श्रीशचंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबाेध गौतम एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं पुलिस कार्यालय सहित समस्त शाखाओं के प्रभारी आदि अधिकारीगण सम्मिलित हुए ।

रिपोर्टर - देवेन्द्र सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.