मुख्य आरक्षी राकेश चन्द्र व सुनील कुमार सचान पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त

इटावा - जनपद इटावा पुलिस सेवा से आज दो वरिष्ठ मुख्य आरक्षी— श्री राकेश चन्द्र एवं श्री सुनील कुमार सचान अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सुबोध गौतम ने दोनों मुख्य आरक्षियों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर तथा प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। एएसपी श्री गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुलिस सेवा से सेवानिवृत्ति कोई अंत नहीं बल्कि एक नए जीवन की शुरुआत है। उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उनके सुखमय व स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे और सभी ने भावभीने शब्दों में अपने सहयोगियों को विदाई दी।

रिपोर्टर - देवेन्द्र सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.