बुढ़वा मंगल मेले पर प्रशासन की पैनी नज़र

इटावा - जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित पिलुअन मंदिर पहुँचकर बुढ़वा मंगल मेला व भन्डारे की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधाओं और भीड़ प्रबंधन की गहन समीक्षा की। मौके पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न हो। इस दौरान उप जिलाधिकारी अभिनव रंजन सहित बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन का स्पष्ट संदेश – श्रद्धालुओं को हर हाल में मिलेगी सुरक्षित और सुव्यवस्थित व्यवस्था।
रिपोर्टर - देवेन्द्र सिंह
No Previous Comments found.