एक दिवसीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड जागरूकता गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया।

इटावा - सैफई विकासखण्ड,जनपद इटावा में एक दिवसीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड जागरूकता गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता उप कृषि निदेशक श्री आर.एन. सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन उप प्रभागीय अधिकारी (एस.डी.ओ.) श्री प्रदीप कुमार,वीपीन कुमार,द्वारा किया गया। इस अवसर पर खंड तकनीकी प्रबंधक (बी.टी.एम.) श्री प्रदीप कुमार,विषय विशेषज्ञ (एस.एम.एस.) श्री जितेन्द्र कुमार गर्ग,सहायक तकनीकी प्रबंधक (ए.टी.एम.) श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्रा,तकनीकी सहायक (टी.ए.) श्री चक्रेश कुमार एवं श्री अमजद खान,कम्प्यूटर परिचालक श्री संदीप कुमार तथा राजकीय बीज भण्डार प्रभारी श्री अतेन्द कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान भाई-बहनों ने भी भाग लिया।किसान साथियों ने विशेषज्ञों से मिट्टी की जाँच, उसकी उर्वरता, खाद एवं उर्वरकों के संतुलित प्रयोग और आधुनिक खेती की तकनीक पर प्रश्न पूछे तथा विस्तार से जानकारी प्राप्त की। विशेषज्ञों ने किसानों को समझाया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड से मिट्टी की वास्तविक स्थिति का पता चलता है। इसके आधार पर किसान संतुलित मात्रा में खाद डालकर उत्पादन को बढ़ा सकते हैं और लागत को घटा सकते हैं। कार्यक्रम के समापन पर उप कृषि निदेशक श्री आर.एन.सिंह ने सभी उपस्थित किसानों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा किसानों से अपील की कि वे मृदा स्वास्थ्य कार्ड का अधिक से अधिक उपयोग करें, ताकि खेती को लाभकारी,वैज्ञानिक और टिकाऊ बनाया जा सकें ।
रिपोर्टर - देवेन्द्र सिंह
No Previous Comments found.