वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

इटावा - पुलिस कार्यालय इटावा में आयोजित जनसुनवाई के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना। एसएसपी ने सभी फरियादियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का न्यायोचित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा।इस अवसर पर उन्होंने फरियादियों से प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए तथा संबंधित राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों से स्वयं वार्ता कर समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु आदेश दिए। शिकायतों का निस्तारण शीघ्रता, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ करने पर विशेष बल दिया गया “फरियादियों की समस्याओं का तत्पर और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना ही इटावा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है जनता का विश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी ताकत है। इटावा पुलिस का यह संकल्प है कि हर फरियादी की समस्या का तत्परता और ईमानदारी से निस्तारण किया जाएगा। न्याय और पारदर्शिता हमारी पहली प्राथमिकता है।
रिपोर्टर - देवेन्द्र सिंह
No Previous Comments found.