स्वास्थ नारी सशक्त परिवार के अंतर्गत,20,टी0वी0 मरीज को पोषण पोटली का किया गया वितरण

इटावा - विकासखंड बढपुरा के सभागार में टीवी,रोग निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिला पी,पी,एम, समन्यक, निर्मल सिंह, रोहित सिंह, व ग्राम पंचायत सचिवों के द्वारा 20 मरीजों को गोद लिया गया खंड विकास अधिकारी बढपुरा श्री ओंकार सिंह, व एडीओ,पंचायत अशोक कुमार यादव ने बताया कि मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी देखभाल तब तक की जाएगी जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते हैं, सचिव हेमंत यादव, पिंकी यादव, श्रीमती रीना, 20 सचिवों ने निश्चय मित्र बनकर 20 टीवी मरीजों को गोद लिया,कार्यक्रम में एस,टी,एस, अजय कुमार एवं एस,टी,एल,एस, अनिल कुमार पाल का विशेष सहयोग रहा,
No Previous Comments found.