अष्टमी पर्व पर धौलाना में कन्या पूजन, सम्मान व विदाई उपहार

धौलाना - अष्टमी के शुभ अवसर पर विकासखंड सभागार धौलाना में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख निशांत शिशोदिया, खंड विकास अधिकारी राम कुमार शर्मा और सीडीपीओ बबीता ने श्रद्धा और परंपरा के साथ कन्याओं का विधिवत पूजन किया। कन्या पूजन के बाद उन्हें भोजन प्रसाद कराया गया। स्नेह स्वरूप प्रत्येक कन्या को एक टिफिन बॉक्स और 100 रुपए विदाई उपहार के रूप में भेंट किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कहा कि नवरात्रि पर कन्या पूजन केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं,बल्कि "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" और नारियों के सम्मान का संदेश भी देता है। मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और कन्याओं को सशक्त बनाना तथा उनके प्रति समाज की सकारात्मक सोच को और मज़बूत करना है। पूरे आयोजन में श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला और उपस्थित जनसमूह ने कन्याओं का अभिनंदन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्टर - देवेन्द्र सिंह
No Previous Comments found.