वैदपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी के सामान के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

इटावा - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना वैदपुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शिव मंगल उर्फ बाँबी पुत्र सुदामालाल निवासी भैंसरई, थाना वैदपुरा, इटावा के रूप में हुई है। थाना पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार,टीम ने विशेष अभियान चलाकर आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया। एक कॉफी कलर की साड़ी चाँदी की एक जोड़ी तोड़ियाँ सुनहरे एवं काले मोतियों की एक माला गिरफ्तारी के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस सफल कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि जनपद में अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

रिपोर्टर - देवेन्द्र सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.