वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में इटावा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई
इटावा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में इटावा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र निर्माण व तस्करी में वांछित मुख्य अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
थाना बकेवर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को दबोच लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश कुमार (36 वर्ष) निवासी नगला मूढादेव, थाना भरथना, के कब्जे से अवैध तमंचा, पिस्टल, विभिन्न बोर के जिंदा व खोखा कारतूस तथा चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल (फर्जी नंबर प्लेट सहित) बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने पंचायत चुनावों के मद्देनजर अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्तता स्वीकार की। अभियुक्त के खिलाफ पूर्व से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। यह सफल कार्रवाई थाना प्रभारी बकेवर विपिन कुमार मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई। इटावा पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हुई है।
रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह

No Previous Comments found.