मिशन शक्ति फेज–5.0 के अंतर्गत जनपद इटावा में जागरूकता अभियान
इटावा : माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज–5.0 अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना भरेह पर गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र में महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया। इस दौरान उन्हें उनकी सुरक्षा एवं सहायता हेतु पुलिस आपात सेवा 112, स्वास्थ्य सेवाएं 102/108, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वीमेन हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 एवं साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 की जानकारी दी गई। साथ ही साइबर अपराध से बचाव के उपाय जैसे किसी अंजान व्यक्ति को ओटीपी न देना एवं किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अतिरिक्त महिलाओं को विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, नशा मुक्ति भारत अभियान एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित, जागरूक और सशक्त बनाना रहा।
रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह

No Previous Comments found.