मिशन शक्ति फेज–5 के तहत जागरूकता चौपाल का आयोजन
इटावा - एसएसपी इटावा के निर्देशन मे थाना भरथना पुलिस द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरुक। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना भरथना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम थरी में चौपाल का आयोजन किया गया। उक्त चौपाल के माध्यम से बालिकाओं एवं महिलाओं को मिशन शक्ति फेज–5 के अंतर्गत उनकी सुरक्षा,सम्मान एवं अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं/बालिकाओं को विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अवगत कराया गया तथा उपस्थित जनसमुदाय को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया तथा सुरक्षा संबंधी आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
रिपोर्टर - विशाल कुमार सक्सेना

No Previous Comments found.