जनसुनवाई में दिखी संवेदनशील पुलिसिंग,एसएसपी इटावा ने खुद सुनी फरियादियों की पीड़ा
इटावा - जनता और पुलिस के बीच विश्वास को और मजबूत करने की दिशा में इटावा पुलिस द्वारा एक सराहनीय पहल देखने को मिली। शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित नियमित जनसुनवाई के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। जनसुनवाई में पहुंचे नागरिकों से एसएसपी ने व्यक्तिगत रूप से आवेदन प्राप्त किए और उन्हें न्यायोचित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कई मामलों में स्वयं संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर शिकायतों की वस्तुस्थिति जानी और तय समय-सीमा में समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि फरियादियों की समस्याओं का संवेदनशीलता, पारदर्शिता और तत्परता के साथ समाधान करना इटावा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनसुनवाई के दौरान पुलिस की इस सक्रिय और मानवीय कार्यशैली से फरियादियों में संतोष देखने को मिला। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि इटावा पुलिस जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर और प्रतिबद्ध है।
रिपोर्टर - देवेन्द्र सिंह

No Previous Comments found.