इटावा में मिशन शक्ति फेज–5.0 के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक

इटावा - महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर मिशन शक्ति फेज–5.0 के अंतर्गत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को थाना इकदिल पर गठित महिला मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियान चलाकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया। महिला मिशन शक्ति टीम ने क्षेत्र में जाकर मिशन शक्ति से संबंधित पंपलेट वितरित किए और महिलाओं को सुरक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता एवं साइबर अपराध से बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान महिलाओं को बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में घबराने के बजाय तुरंत संबंधित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। अभियान के दौरान महिलाओं को पुलिस आपातकालीन सेवा 112,एंबुलेंस सेवा 102 व 108,वीमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098,वीमेन हेल्पलाइन 181,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076,साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930, एलपीजी गैस रिसाव हेल्पलाइन 1906 तथा उपभोक्ता अधिकार हेल्पलाइन 1915 के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही महिला मिशन शक्ति टीम ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए महिलाओं को इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। टीम द्वारा विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, नशा मुक्ति भारत अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा आयुष्मान भारत (PMJAY) स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। महिलाओं को संदेश दिया गया कि स्वस्थ और सतर्क रहना ही असली सुरक्षा है। वहीं छात्राओं को पढ़ाई को प्राथमिकता देने, सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने और प्राप्त जानकारी को परिवार व समाज के अन्य लोगों तक पहुंचाने की अपील की गई। अभियान के अंत में महिला मिशन शक्ति टीम ने कहा कि जागरूकता ही महिलाओं की सुरक्षा का सबसे मजबूत हथियार है और ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।।

रिपोर्टर - देवेन्द्र सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.