सर्वजन सुखाय पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया

इटावा : सर्वजन सुखाय पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन शिवशंकर गेस्ट हाउस मानिकपुर मोड़ पर किया गया।जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव ने की ।इस अवसर पार्टी के प्रचार-प्रसार पर विशेष रूप से जोर दिया गया इसके अलावा 30 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह को कैसे सफल बनाया जाए इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस खास मौके पर सर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सब ग़रीबों -मजदूरों, बेरोजगारों- नौजवानों, शोषितों-वंचितों ,असाहायो- मजलूमों, और किसानों के हकों की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहें क्योंकि ये विचारधारा की लड़ाई है , इसलिए जनता के बीच रहकर काम कीजिए उनका विश्वास जीतिए उनका भरोसा जीतिए ताकि वे अपने आप को छला हुआ महसूस न करे जैसा कि अब उनके साथ होता आया है।साथ ही कहा कि पार्टी को सभी वर्गों के हित के लिए उनके बीच रहकर काम करना हैं ताकि आमजन मानस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच परस्पर सामंजस्य बना रहे और पार्टी की नीतियां जनता तक आसानी से पहुंचती रहें।इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विवेक यादव ने महंगाई और बेरोजगारी पर विस्तार से चर्चा की और पार्टी का ज्यादा से ज्यादा विस्तार करने के लिए कहा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने ज़िले के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित जनता का आभार व्यक्त किया जिन्होंने बड़ी संख्या में पहुंचकर इस बैठक को सफल बनाने का काम किया। बैठक के दौरान मौजूद रहे राष्ट्रीय महासचिव सत्यराम यादव प्रदेश महासचिव रामदास यादव प्रदेश सचिव उदय प्रकाश यादव प्रदेश सचिव अभिलाख यादव मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव एवं पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह
No Previous Comments found.