आतंकी हमले मे नागरिकों की मृत्युको लेकर ताइक्वाडो सपोर्ट्स एकेडमी के सभी खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजली

इटावा : ताइक्वाडो सपोर्ट्स एकेडमी के सभी खिलाड़ियो व पदाधिकारियों ने पहलगाव मे हुए आतंकी हमले मे नागरिकों की मृत्युको लेकर सभी खिलाड़ियों ने श्रद्धांजली दी । व सभी ने इस हिंसक गतिविधि की भरसक अलोचना की साथ ही साथ राज्य व केंद्र सरकार से निवेदन किया कि सख्त कदम उठाये । जिससे भविष्य मे हमारे पड़ोसी देश इस प्रकार का नरसंहार अंगे भविष्य करनी की हिम्मत न कर सके ।इस बात् पर ध्यान देते हुए ।मानवजाति को ऐसे संकट से मुक्त कराने के लिए अंतर्राष्टीय स्तर पर अपनी बात रखे।उस दुख की घड़ी मे संस्था के प्रेसिडेंट डॉक्टर अनंद मोहन सर सीबीएसई सिटी कॉर्डिनेटर ने कहा की देश मे दुख का माहौल है ।उन्होंने देश के खिाड़ियों व सभी नागरिको से आग्रे किया कि धैर्य रखे हमारे देश के प्रधानमंत्री जी निश्चित रूप से जानता की सुरक्षा व अधिकारो की रक्षा के लिए आवश्य कठोर कदम उठाएगे । दुखिद रूप से इटावा ताइक्वांडो के फाउंडर सचिव शिवजीत द्विवेदी ने इस दुष्ठता पूर्ण कार्य की भरसक निंदा की है ।व सभी खिलाड़ियों ने 2 मिनट मोंन धारण कर हादसे मे मारे गये निर्दोष लोगो को श्रदांजलि अर्पित की।
रिपोर्टर : असित यादव
No Previous Comments found.