आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु इटावा में डीएम और एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च

इटावा : आगामी बारावफात और गणेश विसर्जन पर्व को सकुशल एवं शांति-व्यवस्था के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सतर्क मोड पर है। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी श्री शुभ्रांत कुमार शुक्ल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में भव्य फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च की शुरुआत नौरंगाबाद चौराहा से हुई, जो साबित गंज चौराहा, तहसील चौराहा, बलदेव चौराहा, राजागंज चौराहा, पचराहा होते हुए टीटी तिराहा से थाना कोतवाली तक निकाला गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल, डॉग स्क्वॉड एवं एंटी सबोटाज टीम ने भी भाग लिया । मार्च के दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और लोगों से संवाद कर उन्हें आश्वस्त किया कि त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि सभी पर्व शांति, सद्भाव और सौहार्द के साथ संपन्न हों। फ्लैग मार्च के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस एवं प्रशासनिक अमले को सतर्क रहते हुए ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए और हर स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभय नाथ त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे और पूरे रूट पर सुरक्षा व्यवस्था पर बारीकी से नज़र रखी गई। इस प्रकार फ्लैग मार्च ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परखा बल्कि आमजन में भी भरोसा जगाया कि प्रशासन और पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।
रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह
No Previous Comments found.