जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आज एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया

इटावा : जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आज एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शहीद हवलदार सूरज सिंह यादव के परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। यह सम्मान राशि इटावा सदर की विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने परिवार को सौंपी। इसमें से 35 लाख रुपये का चेक शहीद की पत्नी श्रीमती नीलम यादव को और 15 लाख रुपये का चेक शहीद के पिता कैप्टन (सेवानिवृत्त) वीर सिंह को प्रदान किया गया। हवलदार सूरज सिंह यादव 6 मई 2025 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में ड्यूटी के दौरान वाहन दुर्घटना में शहीद हो गए थे। वे महार रेजिमेंट में वर्ष 2009 में भर्ती हुए थे और लगभग 15 वर्षों तक सेना की सेवाओं में रहे। शहादत के समय उनकी आयु 34 वर्ष थी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने कहा कि शहीद का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने आश्वासन दिया कि शासन और प्रशासन शहीद परिवार की हर संभव सहायता करेगा।
समारोह का संचालन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हयात उल्ला ने किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी शुभ्रान्त शुक्ल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों के साथ साथ वरिष्ठ लिपिक बलराम सिंह, गिरिश बाबू मौजूद रहे।
रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह
No Previous Comments found.