वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में फरियादियों की समस्याओं को मिला न्यायोचित समाधान

इटावा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने आज पुलिस कार्यालय में नियमित जनसुनवाई आयोजित कर जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और प्रभावी समाधान का आश्वासन दिया। विभिन्न थानाक्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं, जिन पर एसपी ने संबंधित राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को तुरंत नीति बनाकर निस्तारण करने के आदेश दिए।एसपी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का सतत और गुणवत्तापूर्ण निपटारा करना ही इटावा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस प्रयास से नागरिकों को न्याय मिलने एवं पुलिस विभाग की विश्वसनीयता बढ़ाने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी। वक्तृत्व एवं संवाद के माध्यम से समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित कर पुलिस प्रशासन ने आम जनता के विश्वास को और मजबूत किया है।जनसुनवाई कार्यक्रम में एसपी ने व्यक्तिगत रूप से आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा सभी को न्यायोचित न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इटावा पुलिस की यह पहल पुलिस-जनता के बीच सकारात्मक समन्वय और पारदर्शिता को बढ़ावा दे रही है।
रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह
No Previous Comments found.