इटावा नुमाइश प्रदर्शनी में व्यापारियों का आक्रोश, चौथे दिन भी जारी रहा धरना बोले ऐतिहासिक प्रदर्शनी इतिहास बनकर रह जाएगी
इटावा : ऐतिहासिक इटावा नुमाइश प्रदर्शनी में दुकान आवंटन को लेकर व्यापारियों का आक्रोश चौथे दिन भी जारी रहा। नुमाइश परिसर में धरना दे रहे सैकड़ों व्यापारियों ने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि 508 दुकानों के आवंटन में किसी को भी न्यायसंगत तरीके से दुकान नहीं मिली है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे भू-हड़ताल कर देंगे और नुमाइश का बहिष्कार करेंगे। धरने में शामिल व्यापारी नारेबाजी करते हुए बोले, "अगर हमें इस बार नुमाइश में दुकान नहीं मिली, तो यह ऐतिहासिक प्रदर्शनी इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह जाएगी।" उनका कहना है कि प्रशासन पारदर्शिता के बजाय भाई-भतीजावाद और मनमर्जी से काम कर रहा है, जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।
रिपोर्टर : वीपी राजन
No Previous Comments found.