पुलिस मॉडर्न स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में दिखा बच्चों का वैज्ञानिक हुनर, एसएसपी ने बढ़ाया उत्साह

इटावा : जनपद इटावा के रिजर्व पुलिस लाइन स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी उस समय खास बन गई, जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव स्वयं विद्यार्थियों के बीच पहुंचे और उनके नवाचारों को करीब से देखा। विज्ञान और तकनीक पर आधारित इस प्रदर्शनी में बच्चों की प्रतिभा, सोच और रचनात्मकता साफ झलकती नजर आई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न वर्किंग साइंस मॉडल्स को बारीकी से देखा और छात्र-छात्राओं से उनके कार्य करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। बच्चों द्वारा सरल और प्रभावी तरीके से मॉडलों की व्याख्या किए जाने पर उन्होंने विशेष रूप से उनकी प्रशंसा की।
एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज का युग विज्ञान एवं तकनीकी का युग है और विद्यार्थियों में प्रारंभ से ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण, तार्किक सोच और प्रयोगात्मक ज्ञान का विकास होना अत्यंत आवश्यक है। ऐसी विज्ञान प्रदर्शनियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और उनमें छिपी प्रतिभा को निखारने का कार्य करती हैं।
प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रमुख मॉडल्स ने सभी का ध्यान आकर्षित किया, जिनमें ,विंडमिल मॉडल ,हाइड्रोलिक इलेक्ट्रिसिटी मॉडल
,चंद्रयान-3 मॉडल ,डाइजेशन सिस्टम जनरेटर,रिफ्लेक्शन मॉडल,पॉल्यूशन वर्किंग मॉडल,शामिल रहे। इन मॉडलों के माध्यम से बच्चों ने ऊर्जा संरक्षण, अंतरिक्ष विज्ञान, मानव शरीर और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को प्रभावी रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे लक्ष्य निर्धारित कर अनुशासन, मेहनत और लगन के साथ अध्ययन करें, निश्चित ही सफलता उनके कदम चूमेगी।
पुलिस मॉडर्न स्कूल की यह विज्ञान प्रदर्शनी न केवल बच्चों के ज्ञान का प्रदर्शन बनी, बल्कि भविष्य के वैज्ञानिकों और नवाचारकों को प्रेरित करने वाला मंच भी साबित हुई।

रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.