वैदपुरा पुलिस की तत्परता से खोया मोबाइल मिला, आवेदक के चेहरे पर लौटी मुस्कान

इटावा : थाना वैदपुरा पुलिस की सक्रियता और तकनीकी दक्षता के चलते एक गुम हुआ मोबाइल फोन महज दो दिनों में बरामद कर आवेदक को सौंप दिया गया। पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधियापुर निवासी नीपेश कुमार पुत्र पन्नालाल शाक्य की बहन रूपा का Infinix कंपनी का मोबाइल फोन स्कूल से घर लौटते समय रास्ते में कहीं गिर गया था। काफी तलाश के बाद भी मोबाइल न मिलने पर परिजनों ने इसकी सूचना थाना वैदपुरा पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदा मोबाइल को तत्काल CEIR पोर्टल पर पंजीकृत किया। इसके बाद प्रतिदिन ट्रेसेबिलिटी रिपोर्ट की निगरानी करते हुए इलेक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई। पुलिस की निरंतर मेहनत रंग लाई  मोबाइल फोन सकुशल बरामद कर आवेदक को सौंप दिया गया।
मोबाइल प्राप्त होने पर आवेदक नीपेश कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए इटावा पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा तथा थाना वैदपुरा पुलिस का आभार व्यक्त किया और पुलिस की कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस सराहनीय कार्रवाई में उप निरीक्षक जय सिंह (साइबर प्रभारी) एवं कांस्टेबल अमित कुमार की विशेष भूमिका रही।

रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.