इटावा पुलिस का एक्शन: अवैध शराब के साथ शातिर गिरफ्तार, बलरई पुलिस को मिली सफलता

​इटावा : 10 जनवरी 2026 जनपद में अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध एसएसपी इटावा के कड़े रुख के बाद पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज थाना बलरई पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को रंगे हाथों दबोच लिया।

​मुखबिर की सूचना पर बिछाया जाल
​एसएसपी इटावा के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना प्रभारी दिवाकर प्रसाद सरोज और उनकी टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। सटीक सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्राम अजबपुर की मडैया के पास दबिश दी। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया।

​तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से 17 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की गई है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान अजीत सिंह गुर्जर (पुत्र यदुवीर सिंह गुर्जर) के रूप में हुई है, जो स्थानीय ग्राम अजबपुर की मडैया का ही निवासी बताया जा रहा है।
​कानूनी कार्रवाई
​पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना बलरई में मु0अ0सं0 04/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि अभियुक्त शराब की यह खेप कहाँ से लाया था और इसे कहाँ खपाने की तैयारी थी।
​पुलिस टीम का संदेश है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों और नशे के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.