थाना बसरेहर साइबर सेल टीम ने सराहनीय कार्यवाही
इटावा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना बसरेहर साइबर सेल टीम ने सराहनीय कार्यवाही करते हुए जनता को बड़ी राहत दिलाई है।
साइबर सेल टीम द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से विगत एक माह की सतत निगरानी के बाद 03 खोए हुए स्मार्ट फोन (कुल कीमत लगभग 50 हजार रुपये) सकुशल बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे गए। साथ ही साइबर फ्रॉड से निकाले गए 47,625 रुपये को दिनांक 12/01/2026 को संबंधित बैंक से समन्वय स्थापित कर मा0 न्यायालय के आदेशानुसार पीड़ित को वापस कराया गया।
इस कार्यवाही से साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है और आमजन का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है।
साइबर सेल टीम—
उ0नि0 सौरभ सिंह (थानाध्यक्ष), कम्प्यूटर ऑपरेटर अभिषेक चौधरी एवं आरक्षी धर्मवीर।
रिपोर्टर – विशाल कुमार सक्सेना

No Previous Comments found.