मिशन शक्ति टीम ने ग्राम भांवर में जागरूकता अभियान चलाया

इटावा : थाना पछायगांव महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को मजबूत करने के उद्देश्य से थाना पछायगांव की मिशन शक्ति टीम ने ग्राम भांवर में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान महिलाओं व बालिकाओं को मिशन शक्ति के तहत पंपलेट वितरित कर सुरक्षा, स्वास्थ्य, साइबर अपराध एवं महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।

टीम ने बताया कि सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। महिलाओं को 112, 1090, 181, 1930 सहित जरूरी हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग के बारे में समझाया गया तथा विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, सुकन्या समृद्धि योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी प्रमुख सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं को पढ़ाई को प्राथमिकता देने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर भविष्य संवारने का संदेश दिया गया।संदेश: सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें और जागरूकता को आगे बढ़ाएं।

रिपोर्टर : विशाल कुमार सक्सेना

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.