जलेसर के भाजपा नेता ने पुत्र की शादी में मिली धनराशि को वापस कर कायम की मिसाल बनी चर्चा का विषय

एटा : जलेसर के भाजपा नेता  बीएल कुशवाह ने अपने पुत्र की शादी में मिली दहेज की धनराशि को वापस कर कायम की मिसाल उन्होंने कहा कि दहेज रूपी दानव को खत्म करने के लिए हमें हर संभव प्रयास करने होंगे उन्होंने कहा कि शादी तय करते समय ही दहेज एवं धनराशि के लिए स्पष्ट इनकार कर दिया था लेकिन उसके बावजूद भी लड़की पक्ष के द्वारा दहेज के रूप में 11 लाख रुपए वधु के साथ भेज दिए थे उक्त धनराशि को विवाह उपरांत आयोजित प्रीत भोज कार्यक्रम में आए लड़की पक्ष के मां-बाप को वापस  किये सनद रहे कि बीएल कुशवाह के पुत्र शुभम कुशवाहा एमबीबीएस एमडी की थी उनकी शादी झांसी निवासी डॉक्टर देवेंद्र कुशवाहा एवं डॉ संध्या की पुत्री डॉ सुभि सिंह के साथ गत 18 जनवरी को ओरछा मध्य प्रदेश में राजा रामचंद्र के दरबार में हुई थी शादी के उपरांत बीएल कुशवाह ने प्रीत भोज का कार्यक्रम 21 जनवरी को रखा था जिसमें वधू पक्ष के दर्जनों व्यक्ति शामिल होने आए थे सभी के समक्ष वधू के साथ आई धनराशि 11 लाख रुपए को वापस किया दहेज में आई धनराशि को वापस करने पर नगर में चर्चा का विषय बना हुआ।

 


रिपोर्ट :   लखन यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.