जलेसर में बिजली लाइन पर अनुरक्षण कार्य 33 हजार केवीए लाइन पर 3 घंटे काम पेड़ों की शाखाएं काटकर ट्रिपिंग समस्या का समाधान

एटा : जिले में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विद्युत विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में जलेसर बेरनी विद्युत स्टेशन की 33 हजार केवीए लाइन पर अनुरक्षण कार्य किया गया।
???? अवर अभियंता जितेंद्र पटेल की देखरेख में बिजली कर्मचारियों ने करीब 3 घंटे लगातार कार्य किया।
???? इस दौरान बिजली लाइन से टकरा रहे पेड़ों को काटकर साफ किया गया।
???? पेड़ों की शाखाएं तारों को छू जाने से बार-बार ट्रिपिंग की समस्या सामने आ रही थी।
अनुरक्षण कार्य के कारण लगभग 3 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही, लेकिन इसके बाद लाइन को सुचारू कर दिया गया।
अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल को सराहते हुए कहा कि अब बार-बार ट्रिपिंग से उन्हें राहत मिलेगी।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.