हर पदाधिकारी करेगा 8 किलोमीटर पदयात्रा...मिशन 2027 को लेकर भाजपा का मंथन
भाजपा प्रदेश में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 10 से 20 नवंबर तक विधानसभा यूनिटी मार्च आयोजित करेगी, जिसमें पार्टी प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। इस मार्च में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगभग 8 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे और इस दौरान दो-तीन पड़ावों पर स्वागत और सभा का आयोजन भी होगा। मार्च में सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। यात्रा के दौरान 'एक भारत', 'श्रेष्ठ भारत' और 'आत्मनिर्भर भारत' जैसे संदेश दिए जाएंगे और इसमें लाखों लोगों की सहभागिता की उम्मीद है।
भाजपा का उद्देश्य इस यात्रा के माध्यम से केवल सरदार पटेल के राष्ट्रहित में किए गए योगदान को जनता तक पहुँचाना ही नहीं, बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश और सक्रियता बनाए रखना भी है। इसके साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को राष्ट्रीय एकता और सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश देना भी मुख्य उद्देश्य है।
यात्रा की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शनिवार को वर्चुअल बैठक की। बैठक में कहा गया कि इस यात्रा में खिलाड़ी, साहित्यकार, पद्म पुरस्कार प्राप्त विशिष्ट व्यक्ति, शिक्षक, प्रधानाचार्य, कुलपति, सामाजिक संगठन, व्यापारी संगठन, मजदूर संगठन, महिला संगठन, सांस्कृतिक संगठन और उनके नेता भी शामिल होंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सांसद, विधायक और प्रभारी मंत्री यात्रा की अगुवाई करेंगे। बैठक में कई मंत्री, विधायक, सांसद और प्रदेश, क्षेत्र, जिला तथा विधानसभा के प्रभारी, संयोजक और सह- संयोजक मौजूद रहे।


No Previous Comments found.