दुनिया की सबसे महंगी कारे,आपकी सोच से भी ज्यादा है इसकी कीमत

अगर आप भी कारों के शौकीन हैं तो, इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया की सबसे महंगी कारों के बारे में बताने जा रहे है..
मर्सिडीज़-बेंज़ एस 600 गार्ड: यह कार बैलिस्टिक प्रोटेक्शन से लैस है और इसकी पहचान सबसे सुरक्षित कार के तौर पर बनी है.इसमें वीं12 पेट्रोल इंजन लगा है जो 530 बीएचपी का पावर और 830Nm का टॉर्क देता है. इसकी कीमत 8.9 करोड़ रुपये से शुरू होती है.
रॉल्स-रॉयस फैंटम: इसमें ट्विन-टर्बो 6.6-लीटर वी12 इंजन लगा है जो 453 बीएचपी का पावर और 720Nm का टॉर्क देता है.इसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है.
rolबेंटले मुलसैन: इसमें 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन लगा है जो 505 बीएचपी का पावर और 1020Nm का टॉर्क देता है. इसकी कीमत 5.5 करोड़ रुपये है.
लैंबोर्गिनी एवेंटाडोर: इसमें वी12 इंजन लगाया गया है जो 690 बीएचपी का पावर और 690Nm का टॉर्क देता है. इसकी कीमत 5.20 करोड़ रुपये है.
रॉल्स-रॉयस व्रेथ: इसमें 6.6-लीटर वी12 इंजन लगा है जो 624 बीएचपी का पावर और 800Nm का टॉर्क देता है.
No Previous Comments found.