जाने दुनिया के महंगे कुत्तों की कीमत!

महंगे जानवरों की लिस्ट में सबसे टॉप पर जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता Gunther VI है. इसका मालिकाना हक इतालवी कंपनी गुंथर कॉरपोरेशन के पास है. इसकी कीमत 4000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है.
1- लाउचेन: यह नस्ल दुनिया में सबसे महंगी मानी जाती है, जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 4 लाख 65 हजार रुपए है .इसे लिटिल लायन डॉग और ट्वॉय डॉग भी कहा जाता है.
2- चाउ चाउ: इस नस्ल की कीमत 2 लाख से शुरू होती है और यह मूल रूप से चीन में पाया जाता है .
3- अफगान हाउंड: इसकी कीमत लगभग 1.5 लाख से 2.5 लाख रुपए तक होती है.
4- रॉटवीलर: इसकी कीमत लगभग 1 लाख से 2 लाख रुपए तक होती है।
No Previous Comments found.