जाने दुनिया के सबसे मेहेंगे जूतों की कीमत!
1 दुनिया में अब तक बिका सबसे महंगा जूता मून स्टार शूज है.जूता प्योर गोल्ड (Gold) से बना हैं. इसमें 30 कैरेट के हीरे लगे हैं. 24 कैरेट सोने से बने इन जूतों की पहली जोड़ी एंटोनियो विएट्री द्वारा साल 2017 में बनाई गई थी. इस हील वाले शूज की कीमत 19.9 मिलियन डॉलर यानी 1.63 अरब रुपये हैं.
2.डेबी विंघम हाई हील्स में दुनिया के कुछ सबसे महंगे रत्न जड़े हुए हैं.जूते की बॉडी प्लैटिनम से बनी हैं. इन जूतों के बाकी हिस्से में इस्तेमाल किया गया चमड़ा 24 कैरेट सोने से रंगा गया हैं. इस जूते को 18 कैरेट सोने के धागे का इस्तेमाल करके सिला गया था. डेबी विंघम हाई हील्स की कीमत करीब 15.1 मिलियन डॉलर यानी 1,24,34,46,495 रुपये हैं.
3.हैरी विंस्टन रूबी स्लीपर्स की जोड़ी को काफी मेहनत से बनाया गया हैं.इन जूतों में 50 कैरेट के हीरे के अलावा 1350 कैरेट के माणिक भी शामिल हैं.जूतों की कीमत की बात करें तो यह 3 मिलियन डॉलर यानी करीब 24,70,42,368 रुपये हैं.
4.पैशन डायमंड शूज को प्योर गोल्ड से बनाया गया हैं. इसे बनाने में करीब 9 महीनों का समय लगा. इसकी कीमत 17 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,39,99,06,650 रुपये हैं.जदा दुबई और पैशन ज्वेलर्स ने मिलकर इसे बनाया था. इसमें दो 15 कैरेट डी-ग्रेड डायमड हैं. साथ ही ट्रिम को सजाने के लिए अलग से 238 हीरों का इस्तेमाल भी हुआ हैं.
No Previous Comments found.