घर पर करें परफेक्ट फेशियल, बिना सलून जाए पाएं नेचुरल ग्लो

अगर किसी पार्टी या खास मौके पर जाना हो और सलून जाने का समय या बजट न हो, तो भी आप घर पर आसानी से सलून जैसा फेशियल लुक पा सकती हैं। रोजमर्रा की भागदौड़, प्रदूषण और हवा में नमी की कमी त्वचा को रूखा और डिहाइड्रेट बना देती है, जिससे फाइन लाइन्स और स्किन टोन असमान होने लगती है। ऐसे में होम फेशियल त्वचा को हाइड्रेट, हेल्दी और चमकदार बनाने का आसान और असरदार तरीका है। सही स्टेप्स और सामान्य सामग्रियों की मदद से आप घर बैठे ही बेहतरीन रिजल्ट पा सकती हैं।

होम फेशियल की शुरुआत डबल क्लींजिंग से करें। सबसे पहले ऑयल-बेस्ड या क्रीमी मिल्क क्लींजर से चेहरे की ऊपरी परत पर जमा धूल, प्रदूषण, मेकअप और डेड स्किन को हटाएं। इसके बाद वॉटर-बेस्ड जेल क्लींजर से दोबारा फेस वॉश करें, जिससे अतिरिक्त ऑयल निकल जाए और त्वचा की गहराई से सफाई हो सके। यह स्टेप स्किन को अगले ट्रीटमेंट के लिए तैयार करता है।

क्लींजिंग के बाद टोनर लगाना बेहद जरूरी है। टोनर या फेस मिस्ट त्वचा का पीएच बैलेंस बनाए रखता है और स्किन को हाइड्रेशन देने के साथ-साथ आगे लगाए जाने वाले प्रोडक्ट्स को बेहतर तरीके से एब्सॉर्ब करने में मदद करता है। बेहतर नमी के लिए आप टोनर को एक से ज्यादा लेयर में भी लगा सकती हैं।

इसके बाद एक्सफोलिएशन करें। हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएट करने से डेड स्किन हटती है और बंद पोर्स खुलते हैं। इससे त्वचा स्मूद और साफ नजर आती है। एक्सफोलिएशन करते समय स्किन टाइप का ध्यान रखें और होंठों को एक्सफोलिएट करना न भूलें।

अब बारी आती है ट्रीटमेंट मास्क की। एक्सफोलिएशन के बाद लगाया जाने वाला यह मास्क स्किन को गहराई से पोषण देता है और एंटी एजिंग, पॉल्यूशन के असर और ब्रेकआउट्स को कम करने में मदद करता है। इस मास्क को कम से कम 30 मिनट तक लगाकर रखें। अगर समय हो, तो रातभर भी लगा सकती हैं।

घर पर बने मास्क भी काफी असरदार होते हैं, बस इन्हें लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। त्वचा की रंगत निखारने और नमी के लिए दही और शहद का मास्क उपयोगी है। पोषण के लिए एवोकाडो और शहद का मास्क लगाया जा सकता है। सेंसिटिव स्किन वालों के लिए ओट्स और शहद से बना मास्क सुरक्षित रहता है, जबकि एक्ने की समस्या में नीम, तुलसी और मुल्तानी मिट्टी का मास्क फायदेमंद माना जाता है।

मास्क हटाने के बाद सीरम लगाएं। एंटी एजिंग और ब्राइटनेस के लिए विटामिन सी युक्त सीरम, गहरी नमी के लिए हयालूरोनिक एसिड सीरम या त्वचा की मरम्मत और नई कोशिकाओं के निर्माण के लिए रेटिनॉल सीरम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बाद अपना नियमित मॉइश्चराइजर लगाकर स्किनकेयर रूटीन पूरा करें।

थोड़ी सी मेहनत और सही स्टेप्स के साथ किया गया होम फेशियल आपकी त्वचा को वह ग्लो दे सकता है, जो अक्सर महंगे सलून फेशियल के बाद नजर आता है।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.