Fake Wedding Trend: Gen Z में क्यों बढ़ रही हैं ‘न फेरे, न विदाई, सिर्फ जश्न और मस्ती’ की पार्टियां
सोचिए आप एक भव्य भारतीय शादी में मौजूद हैं। चारों तरफ ढोल-नगाड़ों की गूँज है, छत से जगमगाती लाइटें झूल रही हैं और हवा में स्वादिष्ट व्यंजनों की महक है। आप पूरी तरह सज-धज कर तैयार हैं, लेकिन जैसे ही स्टेज की ओर नजर डालते हैं, वहां न दूल्हा है, न दुल्हन।
जी हाँ, यह अब कोई कल्पना नहीं बल्कि 2025 का नया रुझान है। भारत में ‘बिग फैट इंडियन वेडिंग’ की परिभाषा बदल चुकी है। अब लोग भारी-भरकम रस्मों और सात फेरों के तनाव को छोड़कर, केवल जश्न और मस्ती का आनंद लेना चाहते हैं। इसे लोग ‘फेक वेडिंग ट्रेंड’ कह रहे हैं, जिसमें शादी का रस्मी पहलू कम और सेलिब्रेशन का मजा ज्यादा है।
आखिर क्या है यह 'फेक वेडिंग'?
जैसा कि नाम से ही समझ में आता है, इसे ‘नकली शादी’ कहा जाता है (What is a fake wedding)। आसान शब्दों में, यह एक वेडिंग-थीम वाली पार्टी होती है। आमतौर पर बड़े होटल, क्लब या प्रसिद्ध ब्रांड्स इसे आयोजित करते हैं और इसमें शामिल होने के लिए आपको किसी न्योते की जरूरत नहीं होती, बल्कि सिर्फ ‘टिकट’ लेना होता है।
इस तरह की पार्टियों में असली शादी जैसा अनुभव मिलता है ढोल की थाप, संगीत के साथ डांस फ्लोर, भव्य सजावट लेकिन सबसे खास बात यह है कि इसमें शादी के तनाव का कोई हिस्सा नहीं होता। न परिवार की राजनीति, न दूर के रिश्तेदारों से जबरदस्ती बात करने का दबाव। यही वजह है कि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसी बड़ी शहरों में यह ट्रेंड तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
Gen Z को क्यों भा रहा है यह अंदाज?
इस ट्रेंड को सबसे ज्यादा बढ़ावा नई युवा पीढ़ी, यानी 'Gen Z' ने दिया है। असली शादियों में इनके लिए कई सामाजिक नियम और पाबंदियां होती हैं कैसे बैठना-उठना है, किससे बात करनी है—लेकिन ‘फेक वेडिंग्स’ में ऐसी कोई सीमा नहीं होती।
यहां कोई आपको जज नहीं करता, न आपके वजन या पहनावे की परवाह होती है। बस जोरदार म्यूजिक, डांस और दोस्तों के साथ खुलकर मस्ती का माहौल होता है। मजेदार बात यह है कि 2025 तक, सिर्फ युवा ही नहीं, बल्कि 40 साल से ऊपर के लोग भी इन पार्टियों में शामिल होने लगे हैं, क्योंकि यहां सबका उद्देश्य एक ही होता है खुद को सजाना और बेफिक्र होकर एन्जॉय करना।
सोशल मीडिया और रील्स का जादू
इस ट्रेंड की सफलता का एक बड़ा कारण इसका ‘इंस्टाग्राम-फ्रेंडली’ होना है। इन पार्टियों की सजावट असली शादियों जैसी भव्य होती है, जिसमें छत से लटकती रंग-बिरंगी छतरियां और फेयरी लाइट्स शामिल होती हैं।
मेहमान अपनी सबसे खूबसूरत एथनिक ड्रेस पहनकर आते हैं और डीजे पर पंजाबी और बॉलीवुड हिट्स बजते हैं। हर कोई रील्स बनाने, ग्रुप सेल्फी लेने और वीडियो शूट करने में मशगूल रहता है। इतना कि अगर आपने यहां आकर कोई शानदार रील नहीं बनाई, तो मानो आपका आना ही अधूरा रह गया।

No Previous Comments found.