निजी वाहनों में प्रेशर हॉर्न लगे हों तो वाहन करें सीज -जिलाधिकारी

फर्रुखाबाद : संयुक्त चेकिंग में 7 वाहन सीज काली फिल्म तथा प्रेशर हॉर्न के साथ पकड़ी गई थार गाड़ी सीज फर्रुखाबाद जिलाधिकारी डॉक्टर वी के सिंह तथा पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद श्री विकास कुमार के निर्देशन में एआरटीओ प्रवर्तन  फर्रुखाबाद  सुभाष राजपूत,क्षेत्राधिकारी यातायात श्री जय सिंह परिहार,यातायात प्रभारी रजनेश कुमार तथा खनन अधिकारी संजय प्रताप की टीम द्वारा संयुक्त रूप से राजेपुर तथा अमृतपुर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग की कार्यवाही की गई । चेकिंग में थाना राजेपुर में छह वाहनों को सीज किया गया तथा उन पर रु 2.70 लाख का जुर्माना लगाया गया। राजेपुर क्षेत्र में ही दो निजी बोलेरो गाड़ियों को सवारी ले जाते हुए पकड़ा गया तो उनका चालान किया गया।अमृतपुर थाना क्षेत्र में एक काले रंग की थार गाड़ी काली फिल्म लगाकर तथा प्रेशर हॉर्न लगा कर संचालित पाई गई। गाड़ी की काली फिल्म को मौके पर ही उतारा गया तथा थार गाड़ी को थाना अमृतपुर में सीज कर उस पर ₹ 21000 का जुर्माना लगाया गया। थाना अमृतपुर में ही रेत से लदे डंपर पर रू 61000 का जुर्माना लगाया गया।

 

 

रिपोर्टर : आदेश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.