करोड़ों रुपए का गबन कर चुकी फाइनेंस कंपनियों के खिलाफ उतरे खाता धारक खाता धारकों ने नगर मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद : खून पसीने की गाड़ी कमाई का करोड़ों रुपए गबन करने वाली फाइनेंस कंपनी के खिलाफ खाता धारकों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है जिसमें कहा है कि भारत सरकार ने विलुप्त हो चुकी फाइनेंस कंपनियों के भुगतान की जिम्मेदारी ली है और कहा था की भुगतान किस्तों में किया जाएगा l पीड़ित खाता धारकों ने नगर मजिस्ट्रेट को बताया कि भारत सरकार के दबाव के चलते कुछ फाइनेंस कंपनियों का खाता धारकों को पैसा मिल रहा है l उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह विलुप्त हुई कंपनियों से पैसा पीड़ितों को मिलता रहे तो काफी कुछ राहत मिल सकती है लेकिन इधर कुछ दिनों से किसी भी तरीके का भुगतान न मिलने से खाताधारक परेशान है इसी के चलते बुधवार को रजिस्टर्ड संस्था के माध्यम से नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है l पीड़ित खाता धारकों ने कहा कि है l यदि जल्द भुगतान नहीं होता है तो पूरे देश के खाताधारक फाइनेंस कंपनियों के खिलाफ एक जुट होकर एक मई 2025 को दिल्ली  पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया जाएगा l उन्होंने कहा कि खून पसीने की कमाई से कटौती कर जमा की है l इसलिए धनराशि लेकर ही रहेंगे इसके लिए चाहे कितनी भी मुसीबत उठानी पड़े l

 

 

रिपोर्टर : आदेश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.