पूर्व पीएम को पत्रकार संगठन सीजेए ने दी श्रद्धांजलि, रखा गया मौन

फतेहपुर :  पूर्व प्रधानमंत्री एवं अर्थशास्त्री डॉ० मनमोहन सिंह के निधन पर साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला इकाई फतेहपुर द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।संगठन के जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी एवं राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान के निर्देश पर समस्त इकाइयों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। इसी कड़ी में बताया कि जनपद इकाई द्वारा करम मोहम्मद जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष कर्म मोहम्मद द्वारा बताया गया कि भारत देश में आर्थिक सुधारों के महानायक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन होने पर जिला कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई। जिसमें पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शिरकत करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह जी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी आत्मा की शांति की भगवान से प्रार्थना की है।

वहीं दूसरी ओर साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के प्रदेशाध्यक्ष ने भी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की है। बताते चलें कि भारत के 13वें प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर समूचे देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धांजलि सभा की खबर आ रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को पत्रकार संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी की अगुवाई में उनके निज आवास/कैम्प कार्यालय बहेरा सादात में श्रद्धांजलि सभा आहूत की गई जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला गया है।

रिपोर्टर : शहंशाह आब्दी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.