आखिर पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने में सफल हुई अन्वी यादव

फतेहपुर :  सी न्यूज़ भारत चैनल की खबर का हुआ बड़ा असर ,आखिर पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने में सफल हुई अन्वी यादव,सी न्यूज़ भारत चैनल की रिपोर्टर ने कुछ दिन पहले अन्वी यादव की उठाई आवाज,पहुंचाया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के हथगांव के अंतर्गत कसरांव के मजरे बडेरापर निवासी नरेंद्र सिंह की चार वर्षीया पुत्री अन्वी यादव को मंगलवार के दिन पार्टी कार्यालय लखनऊ बुलाकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आधे घंटे बात की और बाद में शॉपिंग कराई। पुरोहित से मुंडन की तिथि तय की और 16 मार्च को मुंडन में गांव आने का नेवता स्वीकार किया।कसरांव के प्रधान प्रतिनिधि अवधेश कुमार,अन्वी के भाई तूफान सिंह,गांव के पंकज सिंह,वीरेंद्र सिंह ने भी पूर्व मुख्यमंत्री से भेंट किया। बच्ची के पिता नरेंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी कार्यालय में उन्हें और बच्ची का भरपूर सम्मान किया गया।

रिपोर्टर : नाजिया परवीन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.