संगम गुलाबी गैंग द्वारा ग्राम अगासंड में जम कर खेली गई होली साथ ही गांव में बाटी मिठाई

बराबंकी : संगम गुलाबी गैंग के पदाधिकारियों और  कार्यकर्ताओ द्वारा रंग और गुलाल के साथ खेली गई होली ग्राम अगासंड़ परगना कुर्सी तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी  स्थित कार्यालय पर  संगम  गुलाबी गैंग के कार्यालय पर जम कर होली खेली गई  जिसमें सैकड़ो की संख्या  संगम गुलाबी गैंग क़ी महिलाए उपस्थित रहीं, साथ आस पास के गांव क़ी महिलाऐ  व बच्चों ने जम कर रंग खेला  विदित हो की आज शनिवार को ग्राम अगासड़  परगना कुर्सी तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी  में संगम गुलाबी गैंग द्वारा अपने कार्यालय पर एक होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर मुबारकबाद दी साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाई, संगम सेवा संस्थान गुलाबी गैंग द्वारा गरीब  कार्यकर्ताओ, आसपास के गाँव के गरीब लोगों को मिठाई व बच्चों के लिये कपड़े भेट किये  संगम सेवा संस्थान गुलाबी गैंग द्वारा मिठाई और गरीब बच्चों को कपड़े मिलने से मासूम बच्चों के चेहरों पर ख़ुशी दिखी, इस आयोजन में मुख्य रूप से इस आयोजन में मुख्य रूप से संगम गुलाबी गैंग  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीन बेग  व बाराबंकी की जिलाध्यक्ष राम देवी रावत, व मण्डल अध्यक्ष शिल्पी रावत, जिलाध्यक्ष सचिव सीमा रावत,तहसील अध्यक्ष अनीता गौतम,  ब्लाक अध्यक्ष मीना रावत, सीतापुर जिलाध्यक्ष सुमन रावत,व मण्डल अध्यक्ष गीता रावत,लखनऊ अध्यक्ष निर्मला रावत,मण्डल अध्यक्ष गीता रावत,सचिव ममता रावत  सहित सभी पदाधिकारी व सदस्यों सहित संगम  गुलाबी गैंग की महिलाये इस आयोजन में शामिल रही।

 

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.