बारा गांव नाले के पास 26 वर्षीय युवक का शव मिला
फतेहपुर : जाफरगंज थाना क्षेत्र, बारा गांव नाले के पास 26 वर्षीय युवक का शव मिला मृतक की पहचान जयकुमार उर्फ चिनका के रूप में हुई मंगलवार-बुधवार की रात की है घटना शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, मचा हड़कंप परिजनों ने जताई हत्या की आशंका मौके पर पहुंची पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को पंचनामा की कार्रवाई पूरी, जांच में जुटी पुलिस घटना से परिवार में मचा कोहराम जाफरगंज थाना पुलिस कर रही हर पहलू की जांच।
रिपोर्टर : नाजिया प्रवीण

No Previous Comments found.