संविधान जागरुकता अभियान अन्तर्गत फतेहपुर में निकली प्रभात फेरी

फतेहपुर : बाराबंकी हमारा संविधान' विषय पर प्रभात फेरी और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी आराधना अवस्थी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।आराधना अवस्थी ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना हमारी आत्मा है उन्होंने बताया कि संविधान कठोर होने के साथ लचीला भी है। इसमें 14 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान है। साथ ही महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता जैसे महत्वपूर्ण अधिकार भी शामिल है। कार्यक्रम में यह भी घोषणा की गई कि 19 अप्रैल को सभी ग्राम पंचायतों में स्कूल चलो अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली जाएगी। कंपोजिटिव विघालय फतेहपुर की छात्रा नाजिया ने वाद-विनाद प्रतियोगिता में समिधान के महत्व पर अपने विचार रखे । कार्यक्रम में राष्ट्रपति एवार्ड से सम्मानित शिक्षक एजाज हुसेन प्रभारी प्रधान अध्यापक सलाउद्दीन किरमानी, दिनेश मौर्य, प्रवेश सिहं सहित कई शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.