बजरंग दल बाराबंकी अवध प्रान्त द्वारा नारे बाज़ी करते हुए तहसीलदार फतेहपुर को दिया ज्ञापन

फतेहपुर : पहलगाम मामले को लेकर बजरंग दल बाराबंकी अवध प्रान्त के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार फतेहपुर वैशाली अहलावत को सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया कि आज देश में हो रहे आतंकवाद के माध्यम से हिन्दुओं पर अत्याचार एवं हिर्दय विदारक घटनाये, जिससे हिन्दू समाज स्वंय को असुरक्षित महसूस कर रहा है, जिसके कारण धार्मिक भावनाओं को जिहादी मानसिकताओ द्वारा देश के हिन्दुओं में भय है, आज देश में आतंकवादीयों द्वारा धर्म पूछकर हत्या कि जा रहीं है उन्हें धर्म के आधार पर टारगेट किया जा रहा है जो हमारे भारत देश में हिन्दू को किसी न किसी तरह प्रताड़ित किया जा रहा है चाहे वह आतंकवाद हो चाहे लव जिहाद हो, चाहे लैंड जिहाद हो , केवल हिन्दू ही उनका शिकार होता जा रहा है प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने कि कृपा करें ज्ञापन देने में मुख्य रूप से अरुण कुमार वर्मा, प्रखंड संयोजक बजरंग दल, शुभम सोनी राष्ट्र बजरंग दल महामंत्री, अर्जुन विश्वकर्मा, खण्ड संयोजक बजरंग दल, दद्दन सिंह तहसील अध्यक्ष, गोलू अवस्थी राष्ट्रीय स्वंम सेवक संघ अनुपम वर्मा प्रखंड संयोजक बजरंग दल, जय शंकर जोशी, सत्यम जोशी, शिवम् जोशी, अंकित जोशी, सत्यम जोशी, मोहित जोशी ।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.