राष्ट्रीय साधारण सभा की बैठक हुई सम्पन्न

फतेहपुर : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की दिनांक 12 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 तक टीआरसी महाविद्यालय बाराबंकी में संपन्न हुई राष्ट्रीय साधारण सभा की समीक्षा बैठक आज दयानंद इंटर कॉलेज, इंदिरा नगर, लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक में पूरे आयोजन में खर्च हुए धनराशि का आय व्यय विवरण कोषाध्यक्ष  रमाशंकर अवस्थी द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रान्त संगठन मंत्री डॉ आर पी सिंह विसेन ने सफल आयोजन में सक्रिय सहयोग के लिए प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ-साथ जनपद शाखा बाराबंकी के पदाधिकारियों का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया। पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश डॉ प्रमोद पांडे जी का राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य  नामित किए जाने पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया तथा डॉ पाण्डेय को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर  सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सबसे अधिक योगदान देने वाले जिला अध्यक्ष बाराबंकी श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह को भी अंग वस्त्र तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। यातायात प्रभारी का दायित्व सफलतापूर्वक निर्वहन करने वाले प्रांतीय रोजगार सृजन आयाम प्रमुख   जितेन्द्र शर्मा को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ प्रमोद पांडे ने कार्यक्रम की सफलता की सराहना करते हुए उपस्थित पदाधिकारी से कहा कि यह आप सबके अथक परिश्रम तथा टीम भावना के कारण ही सफल हुआ है।   उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों का कार्यक्रम में योगदान देने  विशेष तौर पर जनपद बाराबंकी के कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रान्त सचिव आशुतोष मिश्रा, अध्यक्ष अनिल खरे, उपाध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा, लखनऊ महानगर उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र कश्यप, शक्ति विक्रम श्रीवास्तव, प्राची द्विवेदी, अच्युतानंद पाठक, प्रेमचंद वर्मा, राहुल तिवारी, शेषनाथ तिवारी, विजय शंकर पांडे, लक्ष्मीकांत पांडे, ओंकार नाथ पांडे सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.