परिश्रम करने से मंज़िल अवश्य प्राप्त होती है,परिश्रम करने से कभी घबराना नहीं चाहिए: हसन ज़हीर

फतेहपुर : अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस के अवसर पर क़स्बा के प्रसिद्ध एलिया मोंटेसोरी स्कूल मे बच्चों ने ड्रामा और स्पीच प्रोग्राम आयोजित किया। अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस के अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए शिक्षा विद हसन ज़हीर ने कहा कि हम सबको मज़दूरों और परिश्रमी लोगों का सम्मान करना चाहिए उनके अधिकारों के बारे मे उनको बताना चाहिए! हसन ज़हीर ने हज़रत मुहम्मद (सल) के एक कथन को बताया कि मज़दूर की मज़दूरी उसका पसीना सूखने से पहले दे देनी चाहिए! कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल रौशन काज़मी ने किया। कार्यकम के दौरान बच्चों ने मज़दूरों के समर्थन वाले प्ले कार्ड्स उठा रखे थे। कार्यक्रम के समापन पर हिना मैम, तहरीम मैम,ज़ुवेरिया, इरम, सफिया मैम समेत सभी अध्यापिकाओं और बच्चों ने प्रिंसिपल मैम और हसन ज़हीर को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.