सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक सम्मान– समारोह का ब्लॉक फतेहपुर में आयोजन

फतेहपुर : सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद बाराबंकी के तत्वावधान में अस्सी वर्ष की आयु को पूरा कर चुके सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आज फतेहपुर क़स्बा स्थित पटेल हाल के प्रांगण में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष श्री रूप नारायण बैसवार ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद के जनपदीय एवं ब्लॉक पदाधिकारीगण में सर्व प्रमुख समादरणीय देवनारायण शुक्ल, डॉ0 राकेश सिंह जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ देवी प्रसाद मिश्रा,अवधशरण वर्मा,अवधेश कुमार सिंह, प्यारेलाल वर्मा,सुभाष श्रीवास्तव मोहम्मद हबीब, महादेव मिश्र, शिवदयाल सिंह,रामनाथ वर्मा, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय मीडिया प्रभारी,जयकुमार, राजकिशोर वर्मा,, डॉ0 बनवारी लाल, सल्पू राम , विनीत राय जी तथा राममिलन वर्मा आदि की गौरवशाली उपस्थित में वरिष्ठ शिक्षकजनों का सम्मान किया गया । सबके स्वस्थ एवं सुखी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गयीं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बाराबंकी की ओर से सभी आदरणीय एवं वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षकजन के स्वस्थ एवं सुखी जीवन हेतु शुभकामनाएं दी गयीं।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.