जमीनी विवाद में वृद्ध की लाठी डंडे और ईंट मारकर हत्या

फ़तेहपुर : फ़तेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के तिलकापुर गांव जमीनी विवाद में वृद्ध की लाठी डंडे और ईंट मारकर हत्या। हत्या के बाद से गांव में मचा कोहराम। जानकारी के अनुसार मृतक वृद्ध जमीन में कब्जे को रोकने के लिए गया जहां विपक्षी पार्टी ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के बेटे की माने तो उसके पिता शौखीलाल यादव व गांव के राधेलाल व छोट्टन एवम दोनों के लड़कों के साथ 20 मई को जमीनी विवाद हुआ था। मारपीट के दौरान बृद्ध शौखीलाल गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान 22 मई की रात एक निजी अस्पताल में म्रत्यु हो गयी। परिजन बृद्ध के शव को खागा कोतवाली लेकर पहुंच कर पोस्टमार्टम कराने की मांग व आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है। 

रिपोर्टर : शहंशाह आब्दी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.