पिकअप और ट्रैक्टर के भिड़ंत से ट्रैक्टर सवार कई लोग हुये घायल

फ़तेहपुर : जहां अभी उत्तर प्रदेश सरकार टैक्टर ट्राली के सवारी पर रोक लगाई थी वहीं सरकार के निर्देशों को उल्लंघन करते हुए आज फिर किशनपुर रोड़ हरदों के पास पिकअप और ट्रैक्टर के भिड़ंत से ट्रैक्टर सवार कई लोग हुये घायल सभी घायलो को परिजन हरदों अस्पताल लेकर पहुंचे! पिकअप चालक ने गंभीर हादसे को देखकर मौके से पिकअप लेकर हुआ फरार!
रिपोर्टर : बी के श्री वास्तव
No Previous Comments found.