अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर कार्यवाही

फतेहपुर : जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा जनपद में अवैध औषधियों के क्रय विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के क्रम में छापे की कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 09.06.2025 को ग्रा0 अकंभा घाट पो0 खिंझना थाना घुँघटेर तह - फतेहपुर में मुझ सीमा सिंह औषधि निरीक्षक बाराबंकी द्वारा बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर्स एवं क्लिनिक श्री राधा मेडिकल स्टोर पर छापे की कार्यवाही की गयी जिसे मोनू पुत्र सतगुरु निवासी ग्राम डिंगरी पो0 खिंझना थाना घुँघटेर तह - फतेहपुर एवं कुलदीप यादव पुत्र सुंदर लाल निवासी ग्राम डिंगरी पो0 खिंझना थाना घुँघटेर तह - फतेहपुर द्वारा संचालित किया जा रहा था । मौके पर मेडिकल स्टोर से लगभग 31000 रूपये की एलोपैथिक औषधियां सीज की गई तथा एक औषधि का नमूना जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किया गया । परिक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जायेगा ।

 रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.