पीड़िता का एक अदद मोबाइल 25 मिनट में बरामदगी कर सुपुर्द किया गया

फतेहपुर - पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चलाये जा रहे अभियान मोबाइल रिकवरी अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय खागा के निकट पर्वेक्षण में आज दिनांक 15.06.2025 को धाना सुल्तानपुर घोष पुलिस द्वारा सर्विलांश सेल की सहायता से आवेदिका अंकिता सिंह पुत्री सतीश सिंह निवासी गंगा नगर कालोनी थाना कोतवाली फतेहपुर जो रामपाल मौर्य पी०जी० कालेज, ग्राम व थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर में एम0ए0की परीक्षा देने आयी थी जिनका मोबाइल सुल्तानपुर घोष ग्राम में गुम हो जाने पर प्रार्थना पत्र थाना स्थानीय पर दिया गया जिसमें थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस द्वारा तत्काल गुमशुदगी अंकित कर सर्विलांस सेल फतेहपुर की सहायता से लोकेशन प्राप्त कर उक्त आवेदिका का मोबाइल एक अदद रियल मी 8, 5G मोबाइल IMEI NO. 863510056745718, 863510056745700 मोबाइल नम्बर-*** को लोकेशन प्राप्त कर बरामद कर पीड़िता आवेदिका को सुपुर्द किया गया
संवाददाता - मोहम्मद अब्बास
No Previous Comments found.