अलग अलग स्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राएं गर्मी में हुई बेहोश पहुंची अस्पताल

फतेहपुर : भीषण गर्मी अब स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के स्वास्थ्य पर असर डालने लगी है। अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने वाली दो छात्राएं लू और गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर पड़ीं, जिन्हें बाद में अस्पताल पहुंचाया गया।

पहली घटना हसनपुर टांडा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज की है, जहां कक्षा 10 की छात्रा रानी तिवारी (17 वर्ष), पुत्री संजय तिवारी, लंच के समय स्कूल परिसर में अचानक बेहोश हो गई। छात्रा की मां सरिता तिवारी ने बताया कि स्कूल की ओर से उनके परिवार को सूचना दी गई, लेकिन उन्हें विद्यालय पहुंचने में करीब एक घंटा लग गया। इस दौरान शिक्षक अजीत सिंह द्वारा छात्रा को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

दूसरी घटना फतेहपुर की है, जहां सरस्वती इंटर कॉलेज में पढने वाली हसनपुरटांडा की कक्षा 11 की छात्रा अंशिका वर्मा (16 वर्ष), पुत्री विमल कुमार वर्मा, कक्षा में पढ़ाई के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। छात्रा के चाचा आशीष कुमार वर्मा के अनुसार, उन्हें स्कूल से सूचना मिली, लेकिन जब वे पहुंचे तो छात्रा को सिर्फ ओआरएस दिया जा रहा था। इसके बाद वे स्वयं उसे निजी वाहन से सरकारी अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छात्रा को स्वस्थ बताकर घर भेज दिया।

इस संबंध में डॉ. अवधेश कौशल ने बताया कि "इन दिनों तेज धूप और अत्यधिक गर्मी के कारण बच्चों में कमजोरी और बेहोशी की घटनाएं सामने आ रही हैं। स्कूलों में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।"स्थानीय लोगों और परिजनों ने स्कूल प्रशासन से छात्रों की सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्कता बरतने की मांग की है।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.