चानक आई तेज आंधी और बारिश ने गांव की रफ्तार थाम दी

फतेहपुर : जिले के थाना सुल्तानपुर घोस ऐराया के इजूरा खुर्द में शुक्रवार शाम अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने गांव की रफ्तार थाम दी। पेड़ की डालियां गिरने से आम रास्ता पूरी तरह हुआ बाधित तेज आंधी के साथ बारिश शुरू होते ही कई इलाकों से पेड़ गिरने की सूचनाएं आने लगीं। और पास में लगे धान की फसल हुई नष्ट।
रिपोर्टर : शहंशाह आब्दी
No Previous Comments found.