घर की कच्ची दिवार भरभरा कर गिरी बच्चे घायल

फतेहपुर : गाँव शेखपुर अलीपुर में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब गुलाम वरिश के घर की कच्ची दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे में उनके 9 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फुरकान व 17 वर्षीय पुत्री अंजू गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुई दुर्घटना से घर और मोहल्ले में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और घायलों को उपचार के लिए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद फुरकान की हालत नाजुक बताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं अंजू को भर्ती रखने की सलाह दी गई, लेकिन परिजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल रवाना हो गए। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गाँव का माहौल गमगीन है।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.